Indian News : सरगुजा । सरगुजा के मैनपाट में लूटपाट की घटना हुई है. यहां के रोपखार स्थित पेट्रोल पम्प में दिनदहाड़े दो बाइक सवार लोगों ने पम्प कर्मचारी से 50 हजार रुपए लूटे और फरार हो गए. लूट के बाद भाग रहे युवकों का पीछा कर कर्मचारियों ने उनकी फोटो खींच ली थी. इस दौरान लुटेरे कर्मचारियों को चकमा देकर बतौली के रास्ते भाग रहे थे लेकिन आरोपियों को बतौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले है |
मैनपाट के रोपखार मुख्य मार्ग पर स्थित ऋषित पेट्रोल पम्प पर बुधवार की शाम लगभग चार बजे दो युवक पहुंचे थे. उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से छुट्टे पैसे मांगे. जब कर्मचारी ने उन्हें बिक्री के रकम में से निकालकर छुट्टे पैसे देने चाहे तो उन्होंने कर्मचारी को अपनी बातों में उलझाकर लगभग 50 हजार रुपए लूट लिए और फिर वे बाइक से फरार हो गए |
लुटेर बाइक क्रमांक एमपी 04 क्यूएफ 8960 से पहुंचे थे. लुटेरों के भागने पर कर्मचारियों ने भी उनका पीछा किया. उनकी फोटो खींच ली. हालांकि लुटेरे कर्मचारियों को करजी चौक के पास चकमा देकर बतौली की ओर भाग निकले. इधर कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद हरकत में आई बतौली पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया |
@indiannewsmpcg
Indian News
