Indian News : बिपरजाय तूफान के शुक्रवार की रात जखौट तट से टकराने के बाद गुजरात में जनमाल की हानि हुई। इस प्राकृतिक आपदा से दो लोगों की मौत और 22 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है ।
इस समुद्री चक्रवाती तूफान से गुजरात में ज़ग़ह-ज़ग़ह पेड़ और खंभे धाराशयी हो गए हैं। इसका सबसे ज़्यादा असर कच्छ-सौराष्ट्र के 8 जिलों में रहा। गुजरात में चक्रवात का असर अभी भी बना हुआ है।
आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जाखौ बंदर, मुंद्रा और गांधीधाम, अहमदाबाद सहित पूरेराज्य में तेज बारिश हो रही है। वहीं 90 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पूरे मांडवी में 18 घंटे से बिजली नहीं है, जिससे लोग परेशान हैं। वहीं इस आपदा से भावनगर में दो लोगों की जान ले ली |