Indian News : रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के मासिक प्रसारण की कड़ी क्र. 103 को पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना । भाजपा प्रतिमाह इस कार्यक्रम में अधिकतम उपस्थिति के साथ सुनने के लिए विशेष आग्रह करती है। रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ के मासिक प्रसारण के लिए भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विशेष दायित्व सौंपे गए थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘मन की बात’ का यह प्रसारण सुना । भाजपा की नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. (सुश्री) सरोज पांडेय ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कैम्प मंडल वार्ड नं. 27 के बूथ क्र. 188 (शास्त्री नगर) में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी । सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव व प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने रायपुर के मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड के जवाहर नगर मंडल के बूथ क्रमांक 147 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 103वें संस्करण को सुना ।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस कार्यक्रम के लिए संजारी बालोद विधानसभा क्र. 59 के बूथ क्र. 32 पहुँचे थे और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ उन्होंने ‘मन की बात’ सुनी । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 237 अभिलाषा परिसर तिफरा मंडल तिफरा सिरगिट्टी मंडल में वरिष्ठ जनों, कार्यकर्ताओं व माताओं-बहनों के साथ यह प्रसारण सुना। धनतरी की विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू धमतरी के दीपो पारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बूथ क्रमांक 113 में ‘मन की बात’ सुनने कार्यकर्ताओं के बीच पहुँचीं थीं ।