Indian News : इंदौर | भगवान शंकर के बारे में अपशब्द कहने वाले विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ आज इंदौर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे के नारे लगाते हुए विधायक जंडेल का पुतला भी जलाया। वहीं कार्यकर्ताओं ने जूते मारो ऐसे विधायक को, कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इंदौर 3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला का कहना है कि यह कांग्रेस मानसिकता के लोग है, कांग्रेस की पाठशाला के विद्यार्थी है। उन्होंने भगवान शंकर के प्रति जो बात बोली है, मैं उसकी निंदा करता हूं। इस तरह का कृत्य आगे से किया जाएगा तो उसका जवाब दिया जाएगा। सबकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। कांग्रेस को ऐसे लोगों को बाहर निकालना चाहिए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

विधायक शुक्ला ने आगे कहा कि ”वह इंदौर आएगा तो हम उसका मुंह काला करेंगे, यह मुद्दा विधानसभा में भी बिल्कुल उठाया जाएगा। वहीं इस इस तरह भगवान के प्रति कोई अपशब्द बोलेगा तो उसको छाेड़ेगें नहीं जूते मारेंगे। बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबू जंडेल माफी मांगें। जिस विधायक ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान भोलेनाथ का अपमान किया, उसे कांग्रेस तुरंत पार्टी से निष्कासित करें। हम देवी देवताओं का अपमान बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। ऐसे विधायकों को जूते मारना चाहिए।

Read More >>>> बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, अस्पताल में उपचार जारी….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page