Indian News : बिहार । पटना में महिला BJP कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में महिला आरक्षण बेल पेश होने का जश्न मनाते हुए होली खेली। नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही में सरकार ने पहला बिल पेश किया | पहला ही बिल महिला आरक्षण से जुड़ा है. इसे ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है | केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को पेश किया | इस बिल में लोकसभा और विधानसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है | इसका मतलब ये हुआ कि अब लोकसभा और विधानसभा में हर तीसरी सदस्य महिला होगी | संसद और अधिकतर विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 15 फीसदी से कम है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी 10 फीसदी से भी कम है |

Loading poll ...

मौजूदा लोकसभा में 543 सदस्यों में से महिलाओं की संख्या 78 है, जो 15 फीसदी से भी कम है. राज्यसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व लगभग 14 फीसदी है. कई विधानसभाओं में महिलाओं की भीगीदारी 10 फीसदी से कम है | जिन विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 10 फीसदी से अधिक है | बिहार (10.70 फीसदी), छत्तीसगढ़ (14.44 फीसदी), हरियाणा (10 फीसदी), झारखंड (12.35 फीसदी), पंजाब (11.11 फीसदी), राजस्थान (12 फीसदी), उत्तराखंड (11.43 फीसदी), उत्तर प्रदेश (11.66 फीसदी), पश्चिम बंगाल (13.70 फीसदी) और दिल्ली (11.43 फीसदी) है | गुजरात विधानसभा में 8.2 फीसदी महिला विधायक हैं जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिर्फ एक ही महिला विधायक है |

Read More <<<< राज्यसभा में PM Modi बोले- नए संसद भवन में बनेंगे टॉप 3 अर्थव्यवस्था : Parliament Session 2023

You cannot copy content of this page