Indian News : बेमेतरा | असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने एक बार फिर से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के धर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं । उन्होंने भरी मंच में कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाते हैं तो हम मान लेंगे कि वह हिंदू है।
इस परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से असम के मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम हेमंत विश्वा शर्मा ने कहा कि स्टेट में गवर्मेंट होने का फायदा राजनीति में मिलता है । चुनाव के डेट आने के बाद हर तरफ भाजपा ही भाजपा दिखाई देगा । उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई हिंदुत्व के बारे में बोलता है तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच करार दे देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। कांग्रेस ने आला नेताओं को किसी भी धर्म के खिलाफ जहर उगलने वाला बयान देना बंद करना चाहिए ।
Read More<<<सम्मेलन की तैयारियों का विधायक अरुण वोरा ने लिया जायजा