Indian News : रायपुर | कभी बाइक पर स्टंट करने, कभी बहुत तेज रफ़्तार से बाइक चलाने का वीडियो अक्सर ही वायरल होते हैं । यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं | दरअसल, एक लैला-मजनू की जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस बार अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले एक युवक-युवती का वीडियो वायरल हो रहा है । इस ‘जोखिम भरे’ दृश्य को किसी ने फिल्माया लिया ।

Loading poll ...

लड़के ने लड़की को पेट्रोल की टंकी पर बैठाया, लड़की भी बैठ गई । वो कहते है ना – हम तो मरेंगे सनम तुम्हे साथ लेके मरेंगे… पर नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे । इस खतरनाक वीडियो को रायपुर पुलिस ने पोस्ट किया । रायपुर पुलिस ने लिखा- गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें |

You cannot copy content of this page