Indian News : रायपुर। रायपुर में ढीमर समाज भाजपा का साथ देने के लिए आगे आ गया है। सोमवार को बृजमोहन अग्रवाल पुरानी बस्ती के ढीमर मोहल्ले में समाज के बीच पहुंचे। राम भक्त ढीमर समाज के लोगों ने बृजमोहन का दिल खोलकर कर स्वागत किया। भगवान श्री राम को नदी पार कराने वाले केवट इसी समाज के थे। ऐसे में ढीमर समाज की श्रीराम के प्रति अटूट आस्था है और भाजपा में इसका पूरा विश्वास है।
बृजमोहन अग्रवाल ने ढीमर समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा ही काम किया है। समाज के लिए भवन निर्माण, स्कूल निर्माण, स्वास्थ्य सुविधा, शहर के तालाबों को कब्जा मुक्त करने के साथ ही उनकी साफ-सफाई आदि कराई है। बृजमोहन ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन काल से ढीमर समाज के केवट ने श्री राम को नदी पार कराई थी। और वर्तमान में भी समाज का भाजपा को साथ मिलता रहा है, बृजमोहन अग्रवाल ने समाज के लोगों से छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की मांग की।
Read More>>>>विधानसभा चुनाव प्रचार थमने के पहले Congress और BJP ने किया शक्ति प्रदर्शन