INDIAN NEWS | भिलाई : Bhilai Steel Plant में भगवान श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा के अवसर पर इस्पात संयंत्र के प्रत्येक विभाग में एवं छोटे-छोटे कार्य स्थल पर भी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मिलकर श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना किये तथा श्री विश्वकर्मा भगवान जी से भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षा एवं प्लांट के निर्बाध रूप से उत्पादन करने की प्रार्थना कर आशीर्वाद मांगे |
श्री विश्वकर्मा भगवान की पूजा के अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कई विभागों का दौरा किया और वहां कर्मचारीयों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर श्री भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किये दौरे में मुख्य रूप से प्रतिनिधि मंडल ने Machine Shop-1,Forge Shop, SS curse ब्लास्ट फर्नेस पावर प्लांट-1, SP 2 Plate Mill और T S Coke Oven, S M S-2, B R M और कुछ छोटे शॉप्स में भी दौरा किया |
संयंत्र में दौरे के पश्चात सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के नवीन कार्यालय Sector- 6 में आकर कार्यालय में विधि विधान के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा किये और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्रद्धि का आशीर्वाद मांगे दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष IP Mishra कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ,महामंत्री रवि शंकर सिंह, ठेका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी, महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र कौशिक, संयुक्त महामंत्री धर्मेंद्र धामू ,कोषाध्यक्ष रवि चौधरी ,राधाकांत पांडे, अशोक कुमार, सहसचिव संदीप पांडे, संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, सह सचिव उमा महेश्वर राव, सचिव श्रीनिवास मिश्रा, सह सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर और यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे |