Indian News

नई दिल्ली। Budget 5G Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix जल्द ही भारत में सबसे लो बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जिससे कई यूज़र्स जो 5G बैंड का इस्तमाल करना चाहते है, उनके लिए बजट ऑप्शन बन जाए. आने वाले दिनों में इस फोन के प्रति लोग इसके दाम को लेकर आकर्षित जरूर होंगे.

Budget 5G Smartphone : Infinix ने अपने नए 5G Phone का ऐलान कर दिया है. यह मोबाइल हॉट 20 सीरीज का हिस्सा होगा. यह फोन भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद इनफिनिक्स इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट करके जानकारी दी है. यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा. Hot 20 series के तहत अब तक कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं, जिनके नाम Hot 20 Play, Hot 20i, Hot 20, Hot 20S और Hot 20 5G हैं.




Budget 5G Smartphone : इनफिनिक्स अब भारतीय बाजार में भी अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट में कंपनी ने एक 15 सेकेंड का वीडियो भी एम्बेड किया है, जिसमें फोन को हीरो नंबर-1 बताया है. साथ ही फोन के डिजाइन को थोड़ा दिखाने की कोशिश की गई है.

Infinix Hot 20 5G का डिजाइन

Budget 5G Smartphone : वीडियो के मुताबिक, इस फोन में राइड साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिलेगा. साथ ही इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में तीन कलर के स्मार्टफोन को दिखाया गया है, जिसमें से एक ब्लैक, दूसरा स्काई ब्लू और तीसरा ग्रीन कलर होगा.

Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 20 5G के स्पेसिफिकेशन के बारे में गिज्मोचाइना की वेबसाइट ने जानकारी शेयर की है. इस फोन में मीडियाटेक 810 प्रोसेसर और 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है. साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.

Infinix Hot 20 5G की बैटरी

Infinix Hot 20 5G में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसे चार्ज करने के लिए 18 वाट का चार्जर देखने को मिलेगा.

Infinix Hot 20 5G का कैमरा सेटअप

Infinix Hot 20 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा लेंस दिए गए हैं, जिसमें से एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 प्राइमरी सेंसर मिलेगा. दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसर है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

You cannot copy content of this page