Indian News : रायपुर | संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम विधानसभा के विकास में निरन्तर अग्रसर हैं । वे हमेशा अपनी जनता के प्रति पूरी निष्ठा एवं प्रयास से सहायता करते रहे हैं एवं उनकी मूलभूत आवश्यकताओं सहित क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं । इसी के अनुरूप उन्होंने पश्चिम विधानसभा के विभिन्न वार्डों में 58.00 लाख रूपये की लागत से पूर्ण निर्मित भवनों का लोकार्पण किया । लोकार्पण स्थल पर पहले से ही क्षेत्रवासियों द्वारा अपने जनसेवक के स्वागत के लिये भव्य तैयारियाँ की जा चुकी थी, विधायक विकास जी के उक्त लोकार्पण समारोह में पहुँचते ही पुष्प वर्षा कर उनका काफी उत्साह के साथ स्वागत-वंदन किया गया ।

Read More<<<

विधायक विकास उपाध्याय ने विभिन्न वार्डों के अंतर्गत निम्नलिखित स्थानों में पूर्ण निर्मित भवनों का लोकार्पण किया । जिसमें ….




वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत राम जानकी दरबार कल्याण समिति कार्यालय के पास हीरापुर के सामु. भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत हीरापुर स्थित टेंगना तालाब के पास सामु. भवन में अतिरिक्त निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत जरवाय जयस्तंभ चौक में रंगमंच निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत कबीर कुटी के सामने, जरवाय में सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत अटारी यादव पारा के पास सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत अटारी में सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (8.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्रमांक 01 अन्तर्गत पुराना बस्ती अटारी में सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.19 अंतर्गत विकास पवार छत्रिय समाज कार्यालय के पास, गुढ़ियारी में सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्र.19 अंतर्गत छोटा अशोक नगर, गुढ़ियारी में सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

वार्ड क्र.19 अंतर्गत सिद्धेश्वर महादेव व संकट मोचन हनुमान मंदिर के समीप प्रगति नगर, गुढ़ियारी में सामु. भवन निर्माण का लोकार्पण (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

माधवराव सप्रे वार्ड क्र.69 अंतर्गत रायपुरा स्थित अग्रोहा कॉलोनी में डॉ. अंबेडकर मंगल भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण हुआ (5.00 लाख रूपये की लागत से)।

@indiannewsmpcg


Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page