Indian News : सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की हत्या कर शव को कार में डाल कर आग लगा दी गई। बुटाना माइनर की पटरी पर स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से जली हालत में बरामद हुई। पिछली सीट पर पड़ा युवक का शव भी जल कर अस्थि पिंजर में बदल गया था। पुलिस ने सदर थाना गोहाना में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस छानबीन में लगी है।
गोहाना क्षेत्र के गांव बिचपड़ी के रहने वाले अनिरुद्ध ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चचेरा भाई नरेंद्र (38) करीब एक साल से कवल किशोर के पास ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। हर रोज की तरह वह कल भी अपनी ड्यूटी पर गया था। रात को वापस नहीं आया। उसका फोन नंबर भी बंद आ रहा था। बाद में उनको सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर नया जींद-गोहाना ग्रीन फील्ड हाइवे के पास कार जली हालत में खड़ी है। कार में पिछली सीट पर एक व्यक्ति जलकर मृत अवस्था में पड़ा है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
अनिरुदध ने बताया कि सूचना पाकर वह अपने परिवार सहित मौके पर पहुंचा। उसने व उसके परिवार वालों ने देखा की कार नंबर HR76E-8162 जलकर राख हो चुकी थी। कार के अंदर पिछली सीट पर बाईं तरफ में अथजली हालत में एक लाश पड़ी हुई थी। उनको शक है कि उसके भाई नरेंद्र की किसी ने हत्या करके डेड बॉडी को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर आग लगा दी है। कार में एक जला हुआ मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ मिला है।
Read more>>>>>सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट….| Stock Market
गोहाना सदर थाना के SI रमेश ने बताया कि ERV 644 से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि बुटाना माइनर नहर पटरी पर जींद गोहाना ग्रीन फील्ड हाइवे के पास गांव बिचपड़ी में एक कार के अन्दर एक व्यक्ति को कार सहित आग लगी हुई है। वह अपनी टीम के साथ् मौके पर पहुंचे। हालात का मुआयना करने के बाद FSL की टीम में डा. जगबीर को बुलाकर निरीक्षण कराया गया। FSL टीम द्वारा घटना को लेकर मौके से सबूत जुटाए गए।
इस दौरान लाश की शिनाख्त नरेन्द्र निवासी गांव बिचपड़ी के तौर पर की गई। पुलिस ने इसके बाद जली हुई लाश को BPS खानपुर कलां पहुंचाया गया। पुलिस ने वारदात को लेकर धारा 103, 238 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
@Indiannnewsmpcg
Indian News
7415984153