Indian News : कानपुर | कानपुर फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुल के पास मंगलवार देर रात एक बस ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मारने के बाद रौंद दिया । आगे के पहिए की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची फजलगंज पुलिस दोनों को हैलट लेकर पहुंची । जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और पति का इलाज चल रहा है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
किदवई नगर साकेत नगर डब्ल्यू-वन ब्लॉक निवासी ललित मोहन चोपड़ा फर्टिलाइजर से रिटायर है । वह मंगलवार को अपनी पत्नी संगीता चोपड़ा (61) के साथ स्कूटी से खरीदारी करने गुमटी बाजार गए थे । रात को घर लौटने के दौरान गोविंदपुरी पुल पर फजलगंज से यशोदा नगर जा रही एक बस ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग सड़क पर गिर गए । इसके बाद बस का आगे का पहिया संगीता के ऊपर चढ़ गया । उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पति भी गंभीर रूप से घायल हैं । उनका हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
Read More>>>Aaj Ka ank jyotish | Aaj का अंकज्योतिष 14/08/2024 | आज ये होगा आपका अंक ज्योति !
फजलगंज पुलिस ने संगीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया-बस को मौके से पुलिस ने कब्जे में लिया है । निजी बस के ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है । तहरीर के आधार पर मामले में FIR दर्ज की जाएगी । महिला का बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजनों के सुपुर्द किया जाएगा ।