Indian News : कांकेर । CAF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या | जवान का नाम चंद्रशेखर यादव बताया जा रहा है। जवान CAF में कांकेर में अभी पोस्टेड था ।
दरअसल जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली । जवान चंद्रशेखर यादव धमतरी जिले के रुद्री थाना का रहने वाला है। कांकेर SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
पदस्थ जवान चंद्रशेखर यादव हलवा चौकी में मोर्चा ड्यूटी पर तैनात था । इस दौरान उसने खुद को गोली मार ली । 15वीं बटालियन बीजापुर के B कंपनी का मृतक जवान था । घटना की सूचना के बाद घटना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले और आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है ।