Indian News : नागौर। राजस्थान के नागौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक भीषण हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों की कार एक ट्रक से जा टकराई । तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए।
पुलिसकर्मियों का शव बुरी तरह से कार के अंदर फंस कर रह गया। बता दें कि यह सभी पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ है। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
Read More >>>> Train से टकराई युवती, हालत गंभीर | Chhattisgarh
जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा नागौर जिले के कानोता गांव के पास हुआ है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि आज चूरू जिले के तारानगर में पीएम मोदी की जनसभा है। चुनावी ड्यूटी के तहत पुलिस के जवानों की गाड़ी चूरू जा रही थी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
