Indian News : मेरठ | किठौर क्षेत्र में शनिवार की सुबह मेरठ गढ़ मार्ग पर ग्राम शोल्दा के निकट कार ने बाइक सवार डॉक्टर को टक्कर मार दी | हादसे में चिकत्सक की मौके पर ही मौत हो गई | कस्बा किठौर निवासी नूर मोहम्मद थाना मुंडाली के गांव जिसोरा में क्लीनिक चलाते थे |
बताया गया कि शनिवार सुबह नूर मोहम्मद बाइक पर सवार होकर क्लीनिक पर जा रहे थे | जैसे ही चिकित्सक मेरठ गढ़ मार्ग पर ग्राम शोल्दा स्थित पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार मार दी | वहीं, टक्कर लगने से चिकित्सक नूर मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई |
Read More >>>> Gariyaband : IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद |
हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
