Indian News : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14 व थाना खम्हरिया, परपोडी, नवागढ, नांदघाट, साजा एवं चौकी कंडरका, खण्डसरा में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करते ले जाने का 08 प्रकरण दर्ज कर 09 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (2) एवं 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 275 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब कीमती 28,800 बिक्री रकम 4,980 एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन दो मोटर सायकल करीबन 60,000 कुल जुमला 93,740 जप्त किया गया है।

आरोपीगण

  1. सुशांत कुल्लू पिता नरेन्द्र कुल्लू उम्र 29 साल साकिन अकोली पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।
  2. कमल किशोर साहू पिता कमलेश साहू उम्र 24 साल साकिन मनियारी थाना साजा जिला बेमेतरा।
  3. देवदत्त साहू पिता दानीराम साहू उम्र 19 साल साकिन डंगनिया चौकी देवरबीजा थाना बेमेतरा।
  4. संजू साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 26 साल साकिन अमलीडीह थाना पिपरीया जिला कबीरधाम।
  5. दशरथ लहरे पिता चिंताराम उम्र 54 साल साकिन मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला बेमेतरा।
  6. जगदीश साहू पिता केजऊ राम साहू उम्र 42 साल साकिन झाल थाना नवागढ जिला बेमेतरा।
  7. लिलेश ऊर्फ रोशन शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 36 साल साकिन केशला थाना चंदनू जिला बेमेतरा।
  8. अनिल वर्मा पिता चतुर वर्मा उम्र 23 साल साकिन तेंदुआ थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।* *9. मन्नू यदु पिता स्वं. कुंजराम यदु उम्र 41 साल साकिन बेरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा।

@indiannewsmpcg

Indian News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page