Indian News : बेमेतरा | कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने आज शुक्रवार को जिला स्तरीय पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समिति के सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में सीईओ ने बताया गया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार हेतु दिये गये दिशा निर्देशानुसार तीनों स्तर की उत्कृष्ट पंचायतों को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत किया जाना है। उत्कृष्ट पंचायत के चयन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में एलएसडीजी की 9 थीम पर जिला स्तरीय पंचायत प्रदर्शन मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 हेतु ग्राम पंचायतों से सतत विकास लक्ष्यों के 9 थीम गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, पंचायत में आत्मनिर्भर अधोसंरचना, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत के तहत प्रश्नावली भरा जाना है। छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले के प्रथम अधिकमत तीन ग्राम पंचायतों के नामांकन का मूल्यांकन कर राज्य स्तर को प्रेषित किया जाना है।

सीईओ श्रीमती मण्डावी ने बताया कि यदि ग्राम पंचायतों के अंकों में परिवर्तन किया जा रहा है तो रिमार्क्स कॉलम में उचित टिप्पणी अद्यतन की जावे तथा सहायक दस्तावेज भी पोर्टल में अपलोड किये जावे अन्यथा उस ग्राम पंचायत को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। केवल 50 प्रतिशत से अधिक अंकों वाली ग्राम पंचायतों का नामांकन ही राज्य स्तर पर अग्रेषित किया जायेगा। इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देश समिति को दिया गया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page