Indian News : रायपुर | भारतीय जनता पार्टी के पीएम आवास को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को लक्षित कर विस्फोटक पदार्थ फेंकने की कार्यवाही की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि पुलिस का यह कृत्य अमानवीय है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से लाखों की संख्या में पहुंचे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण आंदोलन किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें उकसाने का काम किया। श्री बजाज ने कहा कि आंदोलन की सफलता इस बात का घोतक है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से त्रस्त है तथा वह आगामी चुनाव में बदला लेने के आतुर है.
@indiannewsmpcg
Indian News
