Indian News : बेमेतरा | मानस प्रचार समिति ग्राम मोहरेंगा (बेरला) के तत्वाधान में अखण्ड रामायण का आयोजन हुआ । गांव में 48 वर्षों से अखंड रामायण का सफल आयोजन किया जा रहा है । आयोजन का समापन राघव ग्रुप कोटगांव कुरूद जिला धमतरी संतोष साहू एवं साथियों के जगराता सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ । किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । इस अवसर पर सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्य व ग्रामवासियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि किसान नेता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आज की युवा पीढ़ी व बच्चों को देश की संस्कृति व परंपरा से जुड़ने का अवसर मिलता है । वर्तमान में युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित होने के साथ अपने धर्म से विमुख होती जा रही है । धर्मांतरण पर प्रभावी ढंग से रोक लगानी की आवश्यकता है । इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा । प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए प्रशासन को अवगत कराना जरूरी है । धर्म से जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम धार्मिक आयोजन है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में इन परंपराओं का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जा रहा है । रामायण में प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान समेत हर पात्र का जीवन आज भी प्रासंगिक है । प्रभु श्री राम ने अपने हर रिश्ते को पूरी निष्ठा से निभाया, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है । इस अवसर पर सरपंच कामता प्रसाद सिन्हा, बेनी साहू, रामकुमार साहू, भीष्म यदु, उनंदी सिन्हा, केशव सिन्हा, तिहारू सिन्हा, गजानंद ठाकुर, दिलवर ठाकुर, नंदकुमार विश्वकर्मा, नंदीशरण सिन्हा, सनत सिन्हा, घनश्याम धीवर, हेमलाल साहू, ईश्वर यादव, कामदेव सिन्हा, फिरतराम वर्मा समेत ग्रामवासी उपस्थित रहें।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page