Indian News : बेमेतरा | विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडी में जय माँ सिद्धी कबड्डी क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । प्रतियोगिता में आसपास गांव की दर्जन भर कबड्डी टीमों ने भाग लिया है । इस दौरान किसान नेता ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कबड्डी खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपनी ताकत के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है । उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की। कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम मे गैंदराम साहू अध्यक्ष, श्याम सुंदर साहू उपाध्यक्ष , सुभाष साहू सचिव, कमलेश्वर साहू कोषाध्यक्ष, सेवाराम साहू (सरपंच), अवधराम साहू, कुंदन साहू(पंच), ईश्वरी साहू, शुकदेव साहू, सुखचंद यादव, भागीराम साहू, उत्तम साहू, मीनारा साहू कोटवार, जेठू साहू, डकेश साहू पंच, लुत्तम साहू, सुखदेव साहू, संतोष साहू, सुरेश साहू, मनहरण साहू, पुनाराम साहू, मीनाराम साहू।आदि उपस्थित थे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page