Indian News

Minister Mohammad Akbar’s mother Faimunnisha passed away: रायपुर। मंत्री मोहम्मद अकबर की मां फैमुननिशा का निधन हो गया है, वे 90 वर्ष की उम्र में अपने जीवन की अंतिम सांसे ली हैं।

बता दें कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की मां फैमुननिशा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को रायपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

बता दें कि मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा 90 वर्ष की थीं। वे स्व. मोहम्मद अख़्तर, स्व. मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और मोहम्मद असगर की मां थीं। उन्हें बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा। शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page