Indian News : बेमेतरा | आयुष्मान भारत एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर योजना के अन्तर्ग बेमेतरा कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी श्री पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी श्री जी.एल. टंडन एवं नोडल अधिकारी के.साहू नोडल अधिकारी राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के मार्गदर्शन में वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रत्येक माह के 14 तारीख को निक्षय दिवस के रूप में मनाया जाना है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खाती में मनाया गया, जिसमें टीबी के लक्षणों एवं जाँच उपचार से संबंधित आम नागरिकों को जानकारी दिया गया, साथ ही वर्तमान में टीबी के दवाई खा रहे मरीजों के घर के व्यक्ति को टीबी से बचाव के लिए ट्यूबरक्लोसिस प्रीवेंट थेरेपी (टीपीटी ) के अन्तर्ग दवाई खिलाया जाना हैं, जिससे टीबी से ग्रसित व्यक्ति के आस पास के लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. ज्ञात हो कि एक टीबी से ग्रसित बलगम धनात्मक मरीज यदि समय पर अपना जाँच एवं इलाज नही किया जाता हैं तो एक साल में दस से पंद्रह व्यक्तियो को सक्रमित एवं ग्रसित कर सकता हैं, मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं तथा समाज मे ही अपने जीवन यापन का कार्य करता हैं इस लिए समाज मे अपने आस पास के टीबी से ग्रसित व्यक्ति को जाँच एवं इलाज पोषण संबंधित आहार खाने जानकारी देने में सहयोग करना चाहिए , कोई भी टीबी से ग्रसित व्यक्ति को पोषण आहार एवं इलाज में सहयोग कर सकता हैं, बताया गया कि जब तक सभी समाज के व्यक्ति का सहयोग नही हो पायेगा इस बीमार को पूर्ण रूप से खत्म नही किया जा सकता हैं। इसीलिए शासन लगातार अभियान चला कर गाँव गाँव मे टीबी बीमारी फैलने व सक्रमित होने से रोकने के लिए आगे आ कर प्रयास करना चाहिए, छत्तीसगढ़ को वर्ष 2023 तक टीबी बीमारी को खत्म करने शपथ दिलाया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा से पूरन आनंद, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कु. बम्लेश्वरी पटेल,एएनएम श्रीमती उतरा साहू, समस्त मितानिन श्रीमती लोमन साहू,इंद्राणी साहू,श्रीमती सुमित्रा मिझा, स्कूल के बच्चें ग्रामीण जन उपस्थिति थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page