Indian News : बिलासपुर में एक किसान से जमीन खरीदने का सौदा कर धोखाधड़ी करने वाले मुंगेली के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किसान ने 15 डिसमिल जमीन बेचने के लिए सौदा किया था। लेकिन, आरोपी ने उसे धोखे में रखकर 4 एकड़ 41 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली। उसने किसान के बैंक अकाउंट में जमीन खरीद बिक्री के जमा 17 लाख रुपए को सरकारी पैसा बताकर निकलवा लिया। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि ग्राम झिंगटपुर निवासी ध्यानदास मानिकपुरी पेशे से किसान है और वह पढ़ा लिखा भी नहीं है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र के ग्राम अमोरा निवासी प्रीतम कुमार विश्वास उर्फ प्रीतम गुप्ता से अपनी 15 डिसमिल जमीन को बेचने के लिए सौदा किया था। सौद के मुताबिक जमीन की रजिस्ट्री के समय किसान को चार लाख रुपए बैंक अकाउंट में जमा करना था। जमीन की रजिस्ट्री के समय प्रीतम कुमार ने उसके बैंक खाते में 21 लाख रुपए जमा कराए। इसके साथ ही उसने किसान की चार एकड़ 41 डिसमिल की रजिस्ट्री करा लिया।

बाद में उसने किसान को झांसा दिया कि उसके बैंक खाते में गलती से सरकारी पैसा 17 लाख रुपए जमा हो गया है, जिसे निकलवाना पड़ेगा और उसे वापस करना होगा। उसकी बातों में आकर किसान ने बैंक से पैसे निकालकर उसे दे दिया।

बाद में जब किसान ने अपना राजस्व रिकार्ड देखा, तब पता चला कि उसके नाम की चार एकड़ 41 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है। जबकि, उसने मात्र 15 डिसमिल जमीन ही बेचा है। मामला सामने आने पर उसने जानकारी जुटाई और आरोपी प्रीतम कुमार से बातचीत की। तब उसने पूरी जमीन खरीदने की बात कहने लगा। उसकी करतूतें सामने आने के बाद परेशान किसान ने पहले राजस्व अफसरों से शिकायत की, तब उसे पुलिस के पास जाने के लिए कहा गया। इसके बाद किसान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page