Indian News : दुर्ग | ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस ने एक सर्जिकल स्ट्राइक किया पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस कार्रवाई में चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पहली बार है कि जब ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों को किराए के मकान की जगह किसी फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने धर दबोचा है।

इन चारों आरोपी के पास से लैपटॉप मोबाइल सहित पासबुक और चेक बुक भी बरामद किए गए हैं। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस पैनल के आरोपी इंजीनियरिंग और ग्रेजुएट डिग्री धारी है लेकिन लालच में आकर इन्होंने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू कर दिया।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं पुरानी भिलाई थाना की संयुक्त कार्रवाई में उस फैक्ट्री मालिक को भी नोटिस दिया गया है। जिनके यहां सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा था। यह आरोपी नीरज नाम के एक व्यक्ति को 4% कमीशन दिया करते थे और उसके एवज में पैनल चलाते थे।हालांकि इस मामले में 2 आरोपी फरार है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page