Indian News : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज को एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की ने थाना नवागढ़ का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम स्टाफ का परेड लेकर किट पेटी निरीक्षण किया गया । एसडीओपी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों का मनोबल बढाये जाने के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। साथ ही पुलिस जवानो को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिये व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।
तथा थाना की जप्ती माल, मालखाना, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाना की अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। थाना की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असमाजिकतत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने, समस्त स्टाफ को डियुटी के दौरान निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करने निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डी एस पी बृज किशोर यादव, थाना प्रभारी नवागढ़ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, एसडीओपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
@indiannewsmpcg
Indian News

