Indian News : दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बदहाल सड़को की दशा को ठीक करने भूमिपूजन किया। शनिवार को वे पुरैना पहुँचे थे। उन्होंने दो अलग अलग जगह कुल 59.84 लाख का भूमिपूजन किया। बाद में मंत्री पुरैना स्कूल के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए।

खास बात है कि गृहमंत्री ने सड़को की दशा सुधारने 5 करोड़ स्वीकृत कराया है। उन्होंने भूमिपूजन के दौरान सड़कों को बेहत्तर बनाने और चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नागरिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि महत 3 साल में डेढ़ सौ करोड़ का कार्य स्वीकृत कराया गया है और उसे पूर्ण कराने निगम के अधिकारी कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि पुरैना पहले उपेक्षित थ। वर्तमान में यहां की तस्वीर बदली है। निगम क्षेत्र के विकास में कभी रूपये को आड़ा आने नहीं दिया जाएगा। उनके लिए निगम का हर वार्ड बराबर है। वे बिना भेदभाव के कार्य करने में विश्वास रखते है। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी चन्द्रभान सिंह ठाकुर, सनीर साहू, अनुप डे, गोविंद चतुर्वेदी, सोनिया देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकुंद भाऊ समेत पार्षद जमुना ठाकुर, ओम प्रकाश मिर्ज़ा , पार्वती महानंद , रंजीता बेनुआ एल्डरमेन जी राहूल, आदि उपस्थित थे।

मंत्री का स्वागत चरन पखार
भूमिपूजन कार्यक्रम में गृह मंत्री का स्वागत बाजे गाजे व पटाखे फोड़ किया गया। इस दौरान पुरैना में महिलाओं ने मंत्री का चरन पखार स्वागत किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page