Indian News : रायपुर। राजधानी के गंज पुलिस की टीम ने मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 नग मोबाइल जब्त किया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपियों ने बाइक में घूम-घूम कर राहगीरों से मोबाइल लूट लेते थे।

बता दें कि भिलाई चरोदा निवासी योगेश अग्रवाल ने थाना गंज में शिकायत किया था कि वह अपने व्यवसायिक कार्य में नहरपारा गंज आया हुआ था और मोबाइल में बात करते हुए खड़ा था, तभी बाइक सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकले। मामले की शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस को घटना में शामिल डंगनिया डी डी नगर निवासी पोषण लाल यादव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पोषण लाल यादव 24 वर्ष की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पोषण साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी राहुल साहू 21 वर्ष एवं प्रदीप मलिक के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी पोषण और राहुल के पास से 10 नग मोबाइल जब्त किया है। वहीं आरोपी प्रदीप मलिक 24 वर्ष निवासी पिरदा जिला बेमेतरा 5 नग मोबाइल लूट के मामले में जेल में बंद है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page