Indian News : रायपुर | पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेता मूर्खतापूर्ण तर्क देकर मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ लगातार की जा रही भेदभाव और सौतेला व्यवहार के काला कलंक से मुक्ति नहीं पा सकते हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के 8 लाख से अधिक आवासहीनो के लिए आवास मांगे तो मोदी सरकार आवास क्यों नहीं दे रही? छत्तीसगढ़ के गरीबों के साथ भेदभाव क्यो कर रही? छत्तीसगढ़ से चलने वाली एवं होकर गुजरने वाली लोकल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेन एक्सप्रेस कई महीने से रद्द हो रही है ।

Read More<<<<CM बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने शंकर नगर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के चुनावी वॉर रूम का किया उद्घाटन

पूर्व आरक्षित टिकट को रद्द कर दिया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के रेल यात्री को भारी परेशानी हो रही है ऐसा भेदभाव सौतेला व्यवहार मोदी सरकार क्यों कर रही इस पर भाजपा नेता मौन क्यों है? छत्तीसगढ़ का 55000 करोड रुपए केंद्र सरकार क्यों नहीं दे रही है? ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने के बाद प्रदेश के कर्मचारियों के 17400 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र के पास जमा है उसे केंद्र क्यों नहीं दे रही? कोयला रॉयल्टी का 4000 करोड रुपए एवं एफसीआई में जमा चाँवल का बकाया 6000 करोड़ क्यो नही दे रही है?

Loading poll ...


मोदी सरकार का रवैया विपक्षी दलों के खिलाफ रहा है । जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां डबल इंजन डबल इंजन का नारा लगाकर उन राज्यों को अतिरिक्त सहायता देती है वहां के भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देती है और जिन राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार है उन सरकारों का चरित्र हनन करने के लिए केंद्रीय एजेंसियो का दुरुपयोग करती है उन राज्य सरकारों के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं पर बाधा उत्पन्न करती है पूरा प्रदेश को पता है कि जिस दिन से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री का शपथ लिए हैं उसे दिन से नरेंद्र मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ के साथ प्रतिदिन भेदभाव और सौतेला व्यवहार कर रही है क्योंकि छत्तीसगढ़ में भाजपा राजनीतिक रूप से कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page