INDIAN NEWS | भिलाई : खुर्सीपार में सिक्ख युवक मलकीत सिंह की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था | इस घटना को लेकर सिक्ख समाज में व्यापक रोष व्याप्त है, भिलाई सिक्ख पंचायत और मृतक मलकीत के परिजन पिछले तीन दिन से थाने के सामने धरने पर बैठे है; पुलिस प्रशासन दबाव में कुछ आरोपियों को बचा रही है | मृतक के साथ के एकमात्र चश्मदीद गवाह के अनुसार जिस युवक ने अन्य लोगो के साथ घटना को अंजाम दिया है वह एक बड़े नेता का करीबी है |
इस घटना को लेकर भिलाई बंद का आह्वान किया गया था जो पूर्णतः सफल रहा | भिलाई सिक्ख पंचायत चेंबर आफ कामर्स छत्तीसगढ़, सिक्ख काउंसिल छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन और विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाए इस बंद को लोगो ने स्वफूर्त समर्थन दिया | छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने मांग की है,कि दोषी तत्वों को बिलकुल भी न बख्शा जाए पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दें और दोनो छोटे बच्चो की मुफ्त शिक्षा;आरोपियों का प्रकरण फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए और मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी दी जाए |
भिलाई के बंद के बाद सिक्ख पंचायत यह निर्णय लेगी की आगे प्रदर्शन का क्या स्वरूप रहेगा | छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा,महासचिव गगन सिंह हंसपाल,पप्पू सलूजा सहित व अन्य प्रमुखों ने कहा की सिक्ख समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है | सिक्ख मानवता की सेवा और जुल्म के खिलाफ लड़ने वाली कौम है |अगर सिक्ख समाज लंगर लगाना जानता है; तो मोर्चा भी लगाना जानता है; प्रशासन इस मामले में बगैर किसी दबाव के उचित कार्यवाही करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे परिवार को उचित मुआवजा देवें |