Indian News : जशपुर । 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल गई। पूरी घटना लोदाम पुलिस चौकी से सटे ग्राम कातिंग की है।
बताया जा रहा है कि मृतिका का नाम सालो बाई उम्र तकरीबन 17 वर्ष है। बीती रात को रोज की तरह खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चली गई और रात को ही खुद को मौत के हवाले कर दिया। मृतिका ने किस वजह से मौत को गले लगाया लोदाम पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
मृतिका के पास से कोई सुसाईड नोट भी नहीं मिला है। बहरहाल पुलिस मृतिका के परिजनों से बात चीत कर मामले के तह तक जानने में लगी हुई है।
@indiannewsmpcg
Indian News
