Indian News :
सशस्त्र सीमा बल 28वी वाहिनी अंतागढ़, द्वारा आज सामाजिक चेतना अभियान के अंतर्गत ‘नागरिक कल्याण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया । जिसमें सी.ओ.बी. मासबरस के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गाँव, मासबरस ,लामपुरी, पोड़गाँव ,किनारी ,धोबापारा, के ग्रामीणों व युवाओं को कार्यवाहक कमांडेंट हरेराम साव, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा दैनिक उपयोग में आने वाले सामान वाटर टैंक, सोलर लाइट, कंबल , मच्छरदानी व युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री क्रिकेट बैट, वॉली बाल, फुटबाल ,बैडमिंटन रैकेट्स आदि सामाग्री का वितरण किया गया ।


इस अवसर पर 28वी वाहिनी अंतागढ़ ने अधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबोंधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल छत्तीसगढ़ में रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के आर्थिक व सामाजिक स्तर में सुधार लाने का हर संभव प्रयास करता आ रहा है |


इसके तहत समय-समय पर सशस्त्र सीमा बल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मानव चिकित्सा कैंप, पशु चिकित्सा कैंप के साथ एवं विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण जैसे मोटर ड्राइविंग, कंप्यूटर कोर्स, सिलाई मशीन कोर्स, मोबाईल रिपैरिंग कोर्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है , ताकि यहाँ के युवा व महिलाएं स्वावलंबी बन सके | इस अवसर पर 28वी वाहिनी अन्य अधिकारी , अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ साथ प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे तथा वे एस.एस.बी. द्वारा वितरित सामान को पाकर बहुत प्रसन्न दिखे व बल का धन्यवाद किया |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page