Indian News : धमतरी जिले के सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का तकरीबन 29 करोड़ 76 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है | जिसको लेकर बिजली विभाग बकाया राशि वाले विभागों को लिखित नोटिस भेजने की बात कह रहा है | पर लाइन काटने में अफसरों के पसीने छूट रहे हैं |

दूसरी तरफ आम आदमी के बिजली बिल न जमा करने पर उनका न केवल कनेक्शन काट दिया जाता है, बल्कि उन पर जुर्माना भी लगा दिया जाता है | जिले के कनेक्शन और बकाया के आंकड़ों की बात करें तो जिले के 2720 सरकारी दफ्तरों में नवम्बर 2022 तक तकरीबन 29 करोड़ रूपए बिल बकाया है |

जिसमें सबसे ज्यादा जिला पंचायत के अंदर आने वाले सैकड़ों ग्राम पंचायतों का 24 करोड़ रूपए राशि बकाया है | जिम्मेदार का कहना है कि विभागो को नोटिस भेजा जा रहा | ग्राम पंचायतों से वसुली के लिए सीईओ जनपद को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रहि | साथ ही निर्धारित समय में बिल ना जमा करने पर कार्रवाई करने की भी बात बिजली विभाग कह राहा है |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page