Indian News : रायपुर । आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है। दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। यहां पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया ने हैदराबाद में कीवी टीम को रोमांचक मैच में 12 रन से धूल चटाई थी।

शमी ने भारत को छठी सफलता दिलाई है। उन्होंने 19वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल को अपना शिकार बनाया। ब्रेसवेल ने ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चौका लगाया लेकिन तीसरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच थमा दिया। शमी ने बाउंसर डालकर पिछले मैच के शतकवीर ब्रेसवेल को आउट किया। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करने के बाद 22 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके ठोके। उन्होंने छठे विकेट के लिए फिलिप्स के साथ 41 रन जोड़े। फिलिप्स 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिशेल सेंटनर का खाता नहीं खुला है।

बता दें कि इस सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 12 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है. जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया अब रायपुर वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही न्यूजीलैंड पर दबदबा कायम करना चाहेगी.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page