Indian News : महासमुंद । शराब दुकान झलप की बिक्री रकम 164040 रुपये को गबन करने वाले आरोपी जुगल कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा प्रेमलाल साहू द्वारा मदिरा दुकान झलप से गबन के आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर गोपाल धुर्वे थाना प्रभारी पटेवा द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी लोकेश राव महाड़ीक सुमीत फैसलिटीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी एवं आबकारी विभाग के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 6 जनवरी को दुकान के विक्रयकर्ता प्रकाश पटेल ने मुझे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं महासमुंद ग्रामीण को बताया गया कि 5 जनवरी की रात्रि दुकान बंद होने के पश्चात दुकान के गार्ड सुनीतराम ध्रुव को मोबाईल चार्जर दुकान में छुट गया है यह कहकर रात्रि 10-20 बजे दुकान खोल कर अंदर गये अंदर जाने के पश्चात मदिरा विक्रय से प्राप्त राशि 4,66,140/- रू. में से कुछ रूपये निकाल कर दुकान बंद कर दिये। जब दुकान के अलमारी में रखी मदिरा विक्रय राशि को गिनने पर 3,02,100/- रू. होना पाया गया. जिसमें 1,64,040/- रू. कम होना पाया गया।

मुख्य विक्रय कर्ता जुगल कुमार सिंहा 1,64,040/- रू. लेकर कही फरार हो गया था. जिस पर थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 13/2023 धारा 409 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना पतासाजी के आरोपी जुगल कुमार सिन्हा पिता शोभाराम सिन्हा उम्र 30 साल निवासी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page