Indian News : जशपुर । सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग दो दिवसीय जशपुर दौरे पर हैं. यहां वे अधिकारियों की समीक्षा बैठक के साथ राजस्व मामलों का भी निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को बगीचा तहसील ऑफिस के निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ और ग्रामीणों ने बगीचा तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की. जिसे कमिश्नर ने गंभीरता से लिया है.
बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह के खिलाफ जनपद सदस्य विपिन सिंह और ग्रामीणों ने शिकायत दी है. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि राजस्व प्रकरण की फाइलों को तहसीलदार अपने लिपिक के निवास पर रखवाती हैं और लेनदेन के बगैर इन प्रकरण को गुम बताया जाता है.
वहीं बगीचा कोर्ट के अधिवक्ता संघ ने भी तहसीलदार के नाम 6 बिंदु पर लिखित शिकायत दी है. जिस पर तहसीलदार और उनके बाबू अनिल मिर्रे का स्थानांतरण करने की बात कही है. कमीश्नर ने इन सभी मामलों पर फिलहाल जांच करने की बात कही है.
@indiannewsmpcg
Indian News
