Indian News : रायपुर । भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कल से शुरू होगा. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेश के साथ भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र लेकर घर-घर तक पहुंचेंगे.

शोभा ओझा ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में प्यार और दुलार मिला. हर वर्ग, हर जाति धर्म का व्यक्ति राहुल गांधी से मिला. स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाने वाली यह यात्रा रही. इस यात्रा का जो मुख्य उद्देश्य था वह राजनीति से उठकर है. इस देश को जो जाति, धर्म, वेशभूषा से तोड़ना चाहती है उसे जोड़ने निकले थे. राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा में निकले हैं. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम कल से शुरू होगा. इसका नेतृत्व ब्लॉक के नेता करेंगे.

उन्होंने कहा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में राहुल गांधी के संदेश के साथ भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र लेकर घर घर तक कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे. आज देश को एकजुट होने की जरूरत है. महंगाई ने कमर तोड़ दिया है. देश में आम आदमी महंगाई की मार झेल रहे हैं. आज लोग चीख चीखकर कह रहे हैं कि बहुत हुई महंगाई की मार अब बस करो मोदी सरकार. केंद्र सरकार जीएसटी भी लगाकर लोगों को प्रभावित कर रही है. श्मशान तक जीएसटी पीछा नहीं छोड़ रहा है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page