Indian News : रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया-बोदाटिकरा मार्ग पर संजीवनी 108 की टक्कर से स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बुधवार को हुआ, जब गढ़उमरिया निवासी 21 वर्षीय योगेश सावर रायगढ़ में अपनी ननिहाल से होली खेलकर लौट रहा था।
अतरमुड़ा बोदाटिकरा के रास्ते पर एसएलआरएम सेंटर के नजदीक सामने से आ रही संजीवनी एक्सप्रेस के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटर के परखच्चे उड़ गए। सिर पर गंभीर चोट के कारण योगेश बेसुध हो गया। हादसे के बाद संजीवनी के चालक ने ही युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
यहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वह पढ़ाई के साथ ही प्राइवेट फर्म में नौकरी कर घर खर्च चलाता था। परिजन की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने संजीवनी 108 के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
@indiannewsmpcg
Indian News
