Indian News : बलरामपुर | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महीनो से उनका आंदोलन जारी है। इसी क्रम में आज जहां आज जंगी प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने कलेक्टर ऑफिस के सामने एनएच 343 को पूर्ण रूप से प्रभावित कर दिया और धरने पर बैठ गई।

वही अपनी मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। वहीं प्रदर्शन और अपनी मांग पर धरना अनवरत अब भी जारी है | जिले में 23 सौ आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं का आज महीनो से आंदोलन जारी है। जहां जंगी प्रदर्शन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा लगभग 1 घंटे तक एनएच 343 को जाम कर दिया जिससे दोनों और लंबी वाहनों की कतारें लग गई।
अंबा पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा हमारे आंदोलन पर विचार ना करते हुए हमें 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए ज्वाइन करने की बात कही गई है जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया है। अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम बलरामपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
