Indian News : कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शहर से लगे डुमाली गांव में एक जंगली भालू रिहायशी इलाके में खुलेआम घूमता दिखा. भालू के दिखने से लोग दहशत में है. ग्रामीणों ने खुलेआम घुमते भालू का वीडियो भी बनाया है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह कांकेर शहर से सटे डुमाली गांव में एक बार फिर भालू दिखा. इसके इलाके में हड़कंप मच गया है. जंगल से भालू भोजन-पानी के तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं.
गर्मी के चलते भालू लागतार रिहायशी में देखे जा रहे है. वहीं बीते रात कांकेर शहर से सटे मालगांव में मादा भालू व उसके नन्हे शावक को देखा गया. हालांकि, अभी तक क्षेत्र में भालू ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है.
@indiannewsmpcg
Indian News
