Indian News : रायपुर । स्पोर्ट्स साइकिल चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना गुरुवार करीब 12 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शैलेन्द्र नगर के निवासी के घर एक अज्ञात युवक आया. और उनसे कहा कि मुझे आपके घर से टॉयलेट साफ करने के लिए कॉल किया गया था.
लेकिन उन्होंने टॉयलेट साफ कराने से मना कर दिया. युवक टॉयलेट साफ करने की जिद करने लगा और कहा कि मुझे इसी नंबर के मकान पर टॉयलेट साफ करने के लिए बुलाया गया है. घरवालों के मना करने के बाद फिर वह कुछ देर बाद बगल वाले मकान में घुस गया और वहां पर खतरनाक पालतू कुत्ते से 2 मिनट में दोस्ती कर वहां रखी साइकिल बाहर निकाला और लेकर रफूचक्कर हो गया.
@indiannewsmpcg
Indian News
