Indian News : धमतरी । प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत वर्मी कंपोस्ट खाद के उत्पादन में जिले में कमी आई है. जिसके कारण जिले के चारों ब्लॉक के जनपद पंचायत सीईओ एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी को बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने बेमेतरा के विकासखण्ड साजा के जनपद पंचायत सीईओ कांति ध्रव, बेमेतरा के जनपद पंचायत सीईओ चंद्रप्रकाश पात्रे, बेरला के जनपद पंचायत सीईओ स्वप्निल ध्रुव, नवागढ़ के सीईओ एम एल मण्डावी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेमेतरा डॉ श्यामलाल साहू, बेरला देवानंद देवांगन, साजा एलएस ध्रुव एवं नवागढ़ के आर के चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बता दें कि बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले गौठानो से प्राप्त वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन की जानकारी जीएनएस वेब पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया है. जिसके कारण वर्मी कंपोस्ट खाद के उत्पादन की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में शासन स्तर पर नहीं पहुंच पा रही है इस संबंध में जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी जिला बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.

@indiannewsmpcg

Indian News

You missed

You cannot copy content of this page