Indian News : कबीरधाम जिले के भलपहरी गिट्टी खदान को चालू रखने व बंद नही करने की मांग को लेकर अब दर्जन भर से अधिक सरपंच, जनप्रतिनिधि व सैकड़ो ग्रामीण सामने आए है और इसकी लिखित आवेदन कलेक्टर को दिए है। गिट्टी खदान के समर्थन में आये सरपंचों ने कहा यदि भलपहरी गिट्टी खदान बंद हुआ तो उनके गांव का विकास रुक जाएगा। वही खदान से मिलने वाले रॉयल्टी से भी पंचायत का विकास कार्य नही होगा ।

इसके साथ ही स्थानिय लोगों को जो रोजगार मिला है यदि खदान बंद होगा तो बेरोजगार होना पड़ जायेगा।कलेक्टर को आवेदन देने आए मजदूर ने बताया की ग्राम भलपहरी के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते बेबुनियाद आरोप लगाकर खदान को बंद कराना चाहते है जिससे कार्यरत सैकड़ो मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे भुखमरी का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता कुछ दिन पहले ग्राम भलपहरी के कुछ लोगों ने ग्राम में जल स्तर घटने की बात कहकर गिट्टी खदान को बंद कराने शिकायत किये है वही अब गिट्टी खदान को यथावत चालू रखने सोमवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी,ग्रामवासी ,मजदूर व जनप्रतिधि कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिए है। पूरे मामले में कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित किया गया है जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही होगी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page