Indian News : भिलाई | भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 4 में चली इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न संगठनों के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उनके पदाधिकारी तथा सदस्यगण हिस्सा लिया।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में भारतीय मजदूर संघ से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों और उनके श्रमिकों की समस्याओं को लेकर जो सरकार के पास लंबित है उसका कोई निराकरण नहीं हो रहा है उसे लेकर 22 फरवरी को प्रदेश स्तर पर महा धरना देने पर रणनीति भी बनी जिसके संबंध में संगठनों के महा मंत्रियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना कशवलू को भिलाई स्टील प्लांट के ठेका प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया है |

इस अवसर पर चन्ना केशवलू ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी को आश्वस्त किया की नियमित कर्मचारियों के साथ ठेका श्रमिकों की हर समस्या और उसके समाधान के लिए मैं और मेरी टीम लगातार संघर्ष करती रहेगी कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि श्रमिकों की बहुत सारी अपेक्षाएं यूनियन से है उसे हर स्तर पर पूर्ण किया जाएगा ठेका मजदूरों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया जाएगा। भिलाई इस्पात मजदूर संघ भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यालय में बैठक आयोजित कर कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page