Indian News : सक्ति । जिले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते स्कूल के लैब में बड़ा हादसा हो गया. क्लास रूम की आलमारी में रखे तेजाब की बोतल छात्राओं के ऊपर गिर गया. इससे दो छात्राएं तेजाब से झुलस गईं. छात्राओं को डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दोनों को बिलासपुर रेफर किया गया.

यह घटना सक्ती जिले के कांसा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल की है. प्रैक्टिकल रूम की सफाई करने के दौरान यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्कूल के साइंस लैब में सफाई के दौरान छात्राओं पर ज्वलनशील केमिकल गिर गया, इस घटना में दो छात्राएं झुलस गई. दोनों छात्राओं को डभरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया. घायल छात्रा का नाम आंचल बंजारे है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं किरण को मामूली जख्म है.

कांसा गांव के शासकीय हाईस्कूल में मंगलवार को सभी कक्षाएं संचालित हो रही थी तभी शाम 3 बजे कक्षा 12वीं आर्ट में पढ़ने वाली 2 छात्राओं को कक्षा की आलमारी साफ करने कहा गया. दोनों छात्रा आलमारी साफ करने अलमारी खोलने की कोशिश कर रहे थे, मगर अलमारी का दरवाजा जंग लगने के कारण जाम था. झटके से अलमारी खोलने पर अलमारी में रखा एसिड की बोतल नीचे गिर गई और छात्रा के चेहरे में छिटक गया. इस हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप सें झुलस गई. घटना की सूचना परिजनों को दी गई और परिजनों ने दोनों छात्रा को उपचार के लिए डभरा स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page