Indian News : सूरजपुर । जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टर के शिकायत के बाद दो युवकों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरा मामला कल होली के शाम का है। डॉक्टर अनीश की ड्यूटी जिला अस्पताल के इमरजेंसी में थी, जहां एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी।
जिसका एमएलसी कराने पुलिस डॉक्टर अनीश के पास गई थी, तभी कुछ लोग उनके केबिन में पहुंचे और उन पर अपने तरीके से एमएलसी करने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया, तो उन लोगों के द्वारा डॉक्टर के साथ जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।
यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। घटना के बाद डॉक्टर ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा साथ ही कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम नजर आ रही है, वहीं इस पूरी घटना के बाद डॉक्टरों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
