Indian News : बलरामपुर | शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर की bsc अंतिम वर्ष की छात्रा अनुष्का सोनी को शतरंज खेल प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता पूर्वक अपनी जीत दर्ज कराते हुए इन्टर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन लेवल (Inter University East zone leval) शिलांग के मेघालय में आयोजित प्रतियोगिता में भी अपनी जीत दर्ज़ कर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करने पर बलरामपुर शाहकीय महाविद्यालय द्वारा सम्मान करते हुए प्रशंसीय पत्र व स्मृति चिन्हा स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह के हाथो प्रदान कर उज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने अनुष्का सोनी पिता अनिल सोनी बलरामपुर के विद्यालय का नाम अन्य राज्य में भी रोशन करने की बधाई दी, उज्वल भविष्य की कामना के साथ ही राज्य शासन द्वारा प्रशेसनीय पत्र व मेडल प्रदान कर इसी तरह हर क्षेत्र में अववल रहने की सुभकामना दी।
ज्ञात है की सरगुजा से अलग होकर बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्थित छात्र-छात्रा का पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता के आयोजन से इनके हौसले भी बढ़े है। इस मौके पर विधालय के प्राचार्य एन.के.देवांगन ने छात्रा को विधालय की ओर से बधाई व शुभकामना, युक्त कार्यक्रम में दी। इस मौके पर रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह , विधालय के एन.के. सिंह सर, अश्व़िनी विश्व़कर्मा सर, योगंती मैडम टीम मैनेजर के साथ-साथ विधालय के छात्र-छात्रा व स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
@indiannewsmpcg
Indian News
