Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियन फीचर फिल्म का अवार्ड जीता है। इससे पहले भी सींगापुर में फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है। आपको बता दें कि ये छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसे किसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियन फीचर का अवार्ड मिला है।

आपको बता दें कि पहले भी इस फिल्म ने तमिलनाडु के सरवीन इंटरनेशन फिल्म् फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण ने बेस्ट कांसेप्ट का अवार्ड जीता हैं। किरण फिल्म का 15 इंटरनेशनल लेवल के फिल्म फेस्टिवल में अब तक ऑफिशियल सिलेक्शन हो चुका है। इस फिल्म में थर्ड जेंडर के संघर्षों को बताया गया है। फिल्म लगातार अंतरराष्ट्रीय लेवल के फिल्म फेस्टिवल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समुदाय की तरफ से भी इस फिल्म को खूब सराहना मिल रही है।

आपको बता दें कि यह फिल्म जो कि थर्ड जेंडर के संघर्षों को बताती है इस फिल्म ने लगातार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समुदाय के द्वारा इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। इस संदर्भ में जब फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश ने बताया कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिल रही है और अभी आने वाले दिनों में और भी बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन हो सकता है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page