Indian News : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वैदिक जी पत्रकारिता की चलती फिरती पाठशाला थे। उनके निधन से हिन्दी पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
भारत के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक का देहांत हो गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब वो नहाने के लिए गए थे तो काफी देर तक बाहर नहीं आए. जिसके बाद परिवार ने किसी तरह दरवाज़ा खोला तो अंदर का नज़ारा हैरान कर देने वाला था. दरअसल वेदप्रताप वैदिक बेसुध हालत में पड़े हुए थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका काफी देर पहले देहांत हो गया है.
साल 1944 में जन्म लेने वाले वैदिक ने पत्रकारिता, राजनीतिक चिंतन, अंतरराष्ट्रीय राजनीति, और हिंदी के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया. उन्हें अंतरराष्ट्रीय मामलों में बहुत जानकारी थी. इसके अलावा उन्हें रूसी, फारसी, जर्मनी और संस्कृत जैसी मुश्किल भाषाओं में महारत हासिल थी. इसके अलावा वेद प्रताप वैदिक एक विवाद की वजह से खूब चर्चा में आए थे. दरअसल डॉ वैदिक ने साल 2014 में खूंखार आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात की थी. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था.
@indiannewsmpcg
Indian News
