Indian News : रायपुर । बांसकोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की है. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से कोंडागांव जिले में 154 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 145 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थलों जैसे देवगुड़ी, मातागुड़ी एवं घोटुल की भूमि को संरक्षित रखने हेतु कुल 436 सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किये गए । साथ ही साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को भी सम्मानित किया गया।
1. ग्राम बांसकोट में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की स्थापना की घोषणा ।
2. मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल को जैव विविधता पार्क/जंगल सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा ।
3. उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरी का प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा ।
4. केशकाल में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा ।
5. ग्राम बांसकोट में आत्मानन्द स्कूल की घोषणा ।
6. साहू सदन भवन बांसकोट में अहाता निर्माण की घोषणा ।
@indiannewsmpcg
Indian News
